कोरोना का फैलाव रोकने के लिए लागू लॉक डाउन के दौरान रोजगार के साधन बंद होने के कारण कई लोगों के समक्ष खाने-पीने का जुगाड़ा करना चुनौती बन गया है। ऐसे लोगों की मदद के लिए स्वयं सेवी संस्थाएं व एसोसिएशन मदद कर रही है। शहर में रविवार को बासनी औद्योगिक क्षेत्र में मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बाहर भोजन पैकेट वितरण के दौरान भारी अफरा-तफरी मच गई। भोजन पैकेट लेने को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान एक-दूसरे को धक्के लगाकर पहले पैकेट लेने की होड़ में कोरोना का फैलाव रोकने के लिए तय सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती रही। बाद में पुलिस ने पहुंच कर मोर्चा संभाला व्यवस्था में कुछ सुधार कराया।
मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से रोजाना पके हुए भोजन के करीब 2500 पैकेट का वितरण एसोसिएशन के बाहर किया जाता है। बासनी औद्योगिक क्षेत्र व इसके आसपास रहने वाले लोग ये पैकेट लेने रोजाना आते है। महिला और पुरुषों की अलग-अलग लाइन बनवा कर इनका वितरण किया जाता है। आज श्रमिक भोजन के पैकेट लेने पहुंचना शुरू हो गए, लेकिन तब तक खाना बना नहीं था। ऐसे में इनकी भीड़ बढ़ती रही। भोजन तैयार होने तक लंबी कतारें लग गई। इस दौरान सभी श्रमिक एक-दूसरे से बिलकुल सट कर खड़े रहे। साथ ही इस दौरान अधिकांश के चेहरों पर मास्क तक नहीं थे। हालांकि महिलाओं ने अपने ओढने से चेहरे ढक रखे थे। अफरा-तफरी के बीच एसोसिएशन के गार्ड स्थिति संभाल नहीं पाए। बाद में बासनी पुलिस थाने से पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला और भोजन के पैकेट वितरित कराए। एसोसिएशन का कहना है कि सोमवार से व्यवस्था में कुछ सुधार किया जाएगा। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना हो सके।