जाेधपुर में 8 और राेगी मिले, एमडीएमएच के डॉक्टर भी संक्रमित, उदयमंदिर में एक गर्भवती सहित 4 पॉजिटिव

जाेधपुर में एक दिन की राहत के बाद रविवार को 8 और नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इनमें मथुरादास माथुर अस्पताल के एक डॉक्टर भी शामिल हैं, जो अस्पताल की कोरोना विंग की आईएलआई ओपीडी में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इनके अलावा उदयमंदिर में एक गर्भवती सहित 4 और नागौरी गेट में 3 और रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन सभी को एमडीएमएच में भर्ती किया गया है। 
शहर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 51 तक पहुंच गया है। सोमवार को 2 और रोगी स्वस्थ होकर घर लौट गए। इन्हें मिलाकर अब तक 11 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं जोधपुर के सैन्य क्षेत्र में क्वारेंटाइन 2 और ईरानी भारतीयों सहित पोकरण के एक व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इन्हें एम्स जोधपुर में भर्ती किया गया है। परकोटे में जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा विभाग की ओर से करवाई जा रही रैंडम सैंपलिंग तेज कर दी गई है। 
एमडीएमएच के कार्डियोलॉजी विभाग में कार्यरत जालोरी गेट बारी निवासी डॉक्टर कोरोना विंग की आईएलआई ओपीडी में 1 से 7 अप्रैल तक अपनी सेवाएं दे रहे थे। लगातार कोरोन्रा मरीजों के बीच में रहने के चलते उनमें भी बुखार-जुकाम के लक्षण दिखे। इस पर उनकी जांच की गई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें भर्ती करने के साथ ही परिवार के करीब 10 से अधिक सदस्यों के सैंपल लिए गए। हालांकि डॉक्टर अपनी ड्यूटी के बाद घर ना जाकर क्वारैंटाइन में ही थे।  
नागाैरी गेट में 10 अप्रैल को पॉजिटिव आए एक बुजुर्ग के बेटे की भी सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव अाई। इनके अलावा 9 अप्रैल को पॉजिटिव आई एक महिला की पड़ोसी 40 वर्षीय महिला व 38 वर्षीय पुरुष भी संक्रमित हो गए। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नागौरी गेट में अब तक 5 टीमें सर्वे और स्क्रीनिंग का काम कर रही थी। जिन्होंने 800 क्षेत्रवासियों के सैंपल लिए हंै।