शहीद दफादार गुमानसिंह राउमावि का रविवार को उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी रामकिशोर गहलोत ने बताया कि इस दौरान अधिकारियों ने आवास, भोजन, जल व अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। इस दौरान बीएलओ चंद्रसिंह, कल्याणसिंह, अरविंद मीणा, मुकेश जैन, एएनएम भगवती, देवीसिंह मौजूद थे।
शेरगढ़ | कोरोना महामारी रोकथाम के लिए शेरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में 60 क्वॉरेंटाइन वैलनेस सेंटर चलाए जा रहे हैं जहां 157 प्रवासी लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, वही 1429 प्रवासी होम आइसोलेशन पर चल रहे हैं। उपखंड अधिकारी डॉ. मनोज खेमाधा व विकास अधिकारी डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने रविवार को शेरगढ़ क्षेत्र के नाहरसिंह नगर, भूंगरा व रायसर गांवों में संचालित क्वॉरेंटाइन वैलनेस सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया, वहां मौजूद लोगों से आवश्यक जानकारी ली तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अफसरों ने वैलनेस सेंटरों का औचक निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश